Himachal Pardesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अटल टनल रोहतांग के समीप धुंधी नाले में पर्यटकों की एक कार गिर गई है।
इस घटना में दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। हादसा देर रात का बताया जा रहा है। रात में अंधेरा होने के वजह से घटना का पता सुबह चला। काम पर जा रहे मजदूरों ने सुबह दुर्घटनाग्रस्त आरजे 32 सीए 3448 कार को देखा। दोनों घायलों का मनाली अस्पताल में उपचार चल रहा है। एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/दुर्घटना-रात-के-अँधेरे-ने/