Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
माता श्री चिंतपूर्णी असूज नवरात्र मेला की तैयारियों पर बैठक के बाद डीसी व एसपी ने चिंतपूर्णी मंदिर में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
सबसे पहले अधिकारियों ने शंभू बाईपास पर दर्शन पर्ची काउंटर के लिए इंतजाम देखे तथा इस दौरान डीसी ने स्वयं एक पर्ची कटवाई तथा काउंटर पर बैठे कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद डीसी संदीप कुमार ने तलवाड़ा बाईपास शंभू बैरियर पर पार्किंग के लिए जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने भूमि मालिक के साथ बात की और शीघ्र ही इस जमीन को लेकर कोई निर्णय लेने का आश्वासन दिया। पिछले काफी समय से तलवाड़ा बाईपास शंभू बैरियर पर बाहरी राज्यों से आने वाले श्रदालुओं की गाड़ियों को लेकर पार्किंग बनाए जाने की मांग लोग उठाते रहे हैं, ताकि यहां लोगों को पार्किंग की सुविधा मिल सके क्योंकि भीड़ वाले दिन व नवरात्रों में तलवाड़ा से आने वाले लोगों को मंदिर दर्शन करने से पहले शंभू बैरियर पर ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ता है। इसके बाद डीसी व एसपी ने मंदिर परिसर में भी व्यवस्थाएं जांची तथा मंदिर में मात्था टेक पर मां चिंतपूर्णी का आशीर्वाद लिया।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/डीसी-व-एसपी-ने-चिंतपूर्णी/