Himachal Pradesh खबरों से खबर
धर्मशाला डाक मंडल के अधीक्षक सोमदत्त राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश डाक परिमण्डल द्वारा प्रथम राज्य (अंचल) स्तरीय वर्चुअल डाक टिकट संग्रहण प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
इस प्रदर्शनी का आयोजन 02 नवम्बर से 07 नवम्बर, 2020 तक प्रदर्शनी हेतु विशेष रूप से तैयार की गई वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ीपउचमगण्वतह द्वारा किया जाएगा। राणा ने बताया कि हिमाचल प्रदेश व पंजाब राज्यों से सम्बन्ध रखने वाले 18 वर्ष की आयु तक के छात्रों (जो कक्षा 12वीं तक पढ़ रहे हैं) के लिए प्रदर्शनी के दौरान विविध ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
– उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के दौरान 03 नवम्बर को स्टैम्प डिजाइनिंग प्रतियोगिता, 04 नवम्बर को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, 05 नवम्बर को निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा 06 नवम्बर को स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान में रहने वाले प्रतिभागी को तीन-तीन हजार रूपए, दूसरे स्थान पर रहने वाले दो प्रतिभागियों को पन्द्रह-पन्द्रह सौ रूपए
तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को एक-एक हजार रूपए का पारितोषिक प्रदान किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस से पहले भी स्कूली विधार्थियों ने डाक विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में भाग ले कर ईनाम जीते है। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में हिमाचल प्रदेश व पंजाब के फिलैटलिस्ट भी भाग ले सकते हैं। प्रदर्शनी में फिलैटली फ्रेम्स प्रदर्शित करने हेतु शुल्क निर्धारित किया गया है जिसका पूर्ण विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी प्रतियोगिताओं का विषय प्रतियोगिता वाले दिन उपरोक्त वेबसाइट पर ही घोषित किया जाएगा। राणा ने बताया कि अभी कोरोना महामारी के दौरान यह प्रदर्शनी पारम्परिक ढ़ंग से करवाया जाना संभव नहीं था किन्तु लोगों का फिलैटली के प्रति रूचि को ध्यान में रखते हुए यह वर्चुअल फिलैटली का आयोजन किया जा रहा है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/डाक-विभाग-करेगा-वर्चुअल-ड/