Kullu/Himachal Pradesh खबरों से खबर
साउथ पोर्टल पर अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी नॉर्थ पोर्टल पर पहुंच गए हैं। यहां प्रधानमंत्री ने
हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस को हरी झंडी दिखाकर 15 बुजुर्ग यात्रियों को साउथ पोर्टल की तरफ रवाना किया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के मित्र रहे टशी दावा के बेटे राम देव भी इस बस में सवार हैं। पीएम कुछ देर में सिस्सू पहुंचकर जनसभा करेंगे। इसके बाद वापस टनल होकर सोलंगनाला पहुंचेंगे और भाजपा नेताओं को संबोधित करेंगे। दोपहर बाद 2:05 बजे सासे हेलीपैड रवाना होंगे और 2:20 पर चंडीगढ़ रवाना होंगे। चंडीगढ़ से 3:40 पर वह हवाई जहाज से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे और शाम 4:30 बजे दिल्ली पहुंचेंगे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/टशी-अटल-की-दोस्ती-सुरंग-की/