Himachal Pradesh खबरों से खबर
सोलन जिले के बद्दी के मल्लपुर स्थित झुग्गियों में आग लगने से अंदर सो रही सात वर्षीय बच्ची जिंदा जल गई है। वहीं तीन माह की बच्ची बुरी तरह झुलस गई है। हादसे के वक्त यूपी के कामगारों की दोनों बच्चियां झुग्गियों के अंदर सो रही थीं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/झुग्गी-में-भड़की-आग-की-चपे/