Himachal Pradesh खबरों से खबर
जेबीटी के विभिन्न पदों के लिए बैच आधार पर काउंसलिंग 22 व 23 फरवरी को उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय में होगी। यह जानकारी देते हुए उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेन्द्र चन्देल ने बताया कि काउंसलिंग में हाई कोर्ट में दायर याचिका सीपी डब्ल्यू 756/2021 के प्रार्थी भी भाग ले सकते हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/जेबीटी-पदों-की-काउंसलिंग/