Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के तहत गगरेट पुलिस ने संघनेई बाज़ार में तीन लोगों को जुआ खेलते
पकड़ा है व इनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। संघनेई बाज़ार में ये लोग शरेआम जुआ खेल रहे थे और इनके पास से 350 रुपये नकद बरामद किए गए हैं। इन लोगों के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से पुलिस के पास शिकायत थी कि कुछ लोग एक दुकान में शराब पीते हैं और जुआ खेलते हैं। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ लिया। हालांकि सूचना अवैध शराब बिक्री की भी थी लेकिन पुलिस को शराब पकड़ने में सफलता प्राप्त नहीं हो पाई लेकिन ये तीनों लोग जुआ खेलते पकड़े गए। एसपी ऊना अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि की है। पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/जुआ-खेलते-पकड़े-तीन-जुआरी/