नूरपुर (कांगड़ा) हिमाचल प्रदेश
नूरपुर पुलिस थाना के औंद के समीप जीप और मोटर साईकल की टक्कर में युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान विनय कुमार पुत्र गरीब दास निवासी कपाड़ी (हड़ल) के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार विनय कुमार मोटर साईकल पर औंद से नूरपुर की तरफ आ रहा था। थोड़ी दूरी पर उसके पीछे नूरपुर की तरफ से आ रही जीप ने मोटर साईकल को टक्कर मार दी । इससे विनय को गंभीर चोट आई। विनय कुमार को प्राथमिक नागरिक अस्पताल नूरपुर ले जाया गया, जहां उस की कुछ समय के बाद मौत हो गई । उधर जिला काँगड़ा के पुलिस कप्तान संतोष पटियाल ने बताया कि पुलिस ने जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज छानबीन शुरू कर दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/2018/12/01/जीप-और-मोटर-साईकल-की-टक्कर/