धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश)
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि जिला स्तरीय होली मेला धीरा में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जायेगी।
परमार धीरा में जिला स्तरीय होली मेला की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों से यह मेला लोगों के सामुहिक प्रयासों से मनाया जाता था परंतु मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने धीरा मेला को जिला स्तरीय मेला घोषित किया है। बैठक में 19 से 21 मार्च, 2019 तक
आयोजित होने वाले जिला स्तरीय होली महोत्सव धीरा के सफल आयोजन की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया और महोत्सव को अधिक आकर्षक तथा मनोरंजक बनाने के लिए सुझाव भी दिये गये। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि होली महोत्सव में 19 से 21 मार्च तक
तीन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन किया जायेगा। जिसमें से एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन उनके द्वारा करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव में हर वर्ग की सहभागिता को सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महोत्सव के दौरान युवाओं के लिए बालीबॉल और कब्बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।
जबकि बालिकाओं और महिलाओं के लिए मनोरंजक खेलों के अतिरिक्त स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा विकासात्मक प्रदर्शनियों के स्टाल लगाए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि धीरा को तहसील के दर्जा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि परौर से पुड़वा रोड पर 17 करोड़ रुपए व्यय किये जायेंगे। एसडीएम धीरा संजय स्वरूप ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तृति के लिए लोक कलाकारों का चयन 12 मार्च को एसडीएम कार्यालय धीरा में किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं और अन्य मनोरंजक
खेलों में भाग लेने वाली टीमें 12 मार्च तक एसडीएम कार्यालय धीरा में अपनी टीम दर्ज करवा सकते हैं। इससे पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने सुलह विधानसभा क्षेत्र के गुग्गा मंदिर धीरा में छः लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, चारदीवारी व विभिन्न विकासात्मक कार्यों का उद्घाटन किया।
परमार ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण व सृजनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है। परमार ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व पुरातात्विक महत्व के मंदिरों के जीर्णोद्धार व मुरम्मत हेतु
सहायता राशि उपलब्ध करवा रही है। इस अवसर पर भाजपा मंडलाध्यक्ष कैप्टन देसराज शर्मा, डीएसपी अमित शर्मा, बीडीसी चेयरमैन सुनील मेहता, प्रधान धीरा कविता धरवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।







