Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के तहत गांव चताड़ा की एक नाबालिग लड़की ने जहरीला पदार्थ निगल कर जान दे दी।
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक 17 वर्षीय युवती ने तड़के जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। सुबह ही स्वजन उसे लेकर क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है कि युवती स्कूली छात्रा थी और रात को भोजन करने के बाद सो गई थी। इसके बाद उसने कब जहरीला पदार्थ निगल लिया, किसी को पता नहीं चल सका। सुबह जब स्वजनों ने उसकी हालत को देखा तो पता चला कि उसने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया है। स्वजनों के मुताबिक युवती को किसी तरह की परेशानी भी नहीं थी। हालांकि पुलिस छानबीन कर रही है कि आखिर इस युवती के जहर निगलने के पीछे क्या वजह रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/जिला-में-नाबालिग-ने-ज़हरील/