Kullu/Himachal Pradesh खबरों से खबर
कुल्लू जिले में लगघाटी के डुघीलग के पवनग गांव में एक ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह अचानक
मकान में बने घास रखने वाले कमरों में आग लग गई। इससे गांव में अफरातफरी मच गई। धुआं उठता देख स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने आग को बुझाने का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इससे लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है। हालांकि आग से 10 लाख की संपत्ति को बचाया गया है। आग लगने का कारण घर के अंदर रखा घास बताया जा रहा है। अग्निशमन विभाग के उप अग्निशमन अधिकारी दुर्गा सिंह ने कहा कि इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। जबकि 10 लाख की संपत्ति बचाई गई है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/जिला-में-आग-का-तांडव-पल-भर-म/