
शिमला (हिमाचल प्रदेश )
जिला पुलिस कप्तान शिमला ओ पी जम्वाल ट्रेनिंग पर जाएंगे। जमवाल एक माह के ट्रेनिंग के लिए राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद जा रहे हैं। वह 10 दिसंबर से लेकर 16 जनवरी तक पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग पर रहेंगे। जम्वाल 2011 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके चलते एक माह की ट्रेनिंग पुलिस अकादमी में करेंगे। इस दौरान एसपी शिमला का अतिरिक्त कार्यभार एडिशनल एसपी मनमोहन सिंह के पास रहेगा। मनमोहन सिंह एडिशनल एसपी पुलिस शिमला के तौर पर काम कर रहे हैं। बता दें कि पुलिस अकादमी हैदराबाद में पुलिस अफसरों को ट्रेनिंग दी जाती हैं। यहां नव नियुक्त आईपीएस अधिकारियों के अलावा वरिष्ठ अधिकारियों की भी समय-समय पर ट्रेनिंग करवाई जाती है।
खास या आम 24 * 7 दिन खबरों से खबर KHABRONSEKHABAR.COM
