देहरा/हिमाचल प्रदेश खबरों से खबर (माधव की रिपोर्ट)
देहरा पुलिस थाना की संसारपुर टैरेस चौकी के तहत अमरोह में एक हत्या की गुत्थी पुलिस ने कुछ ही घंटो में सोल्व कर आरोपियो को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है बता दे कि देहरा पुलिस थाने के तहत संसारपुर चौकी में फ़तेह सिंह पुत्र माडु राम गांव कानपुर (जस्वा कोटला )ने सुचना दी कि उस का भाई दर्शन सिंह पानी में मृत अवस्था में पड़ा है पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतक दर्शन सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अपनी तहकीकात
शुरू कर दी पता चला कि गांव अमरोह के पास शराब के ठेके और आहाता में अक्सर मृतक दिहाड़ी के बाद जाता था पुलिस ने इसी शक की सुई के आधार पर जब कृष्ण कुमार (आहाते) वाले को पकड़ा तो फिर हत्या की परते खुली उसी आधार पर शराब का सेल्जमैन पवन और एक अन्य विजय को पुलिस ने पकड़ देहरा कोर्ट में पेश किया जहा पहले इन्हे पुलिस रिमांड और अब कोर्ट में फिर से पेश किया जहा तीनो आरोपियों को 14 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है देहरा के एसडीपीओ अंकित शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 11 फरबरी को दर्ज मामले के मात्र आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कथित आरोपियों की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा कर सलाखों के पीछे डाल दिया है अंकित शर्मा के मुताबिक तीनो आरोपियों को धारा 302,323,व् 34 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड में भेज दिया गया है यह सब एसपी काँगड़ा के मार्गदर्शन और पुलिस टीम की सूझभूझ से ही इस मामले को कुछ घंटो में सुलझाने में कामयाबी मिली है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/जिला-कांगड़ा-में-पुलिस-को-ब/