Mandi/Himachal Pradesh खबरों से खबर (सचिन की रिपोर्ट)
मण्डी जिला आयुर्वेद विभाग जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग जिला के कोविड 19 पाॅजिटिव मरीजों को घर घर
जाकर आयुष क्वाथ उपलब्ध करवायेगा, ताकि पाॅजिटिव मरीजों की इम्युनिटि में सुधार हो सके। मण्डी जिला आयुर्वेद अधिकारी गोविन्दराम शर्मा, ने बताया कि पोस्ट कोविड मैनेजमैण्ट के तहत उपायुक्त मण्डी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जिला में कोविड 19 पाॅजिटिव मरीज जो अपने अपने घरों में क्वारण्टाईन हैं उन्हें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग आयुष क्वाथ उपलब्ध करवाया जायेगा, ताकि उनकी इम्यूनिटिी में सुधार हो सकें।उन्होने बताया कि लगभग 1800 कोविड 19 पाॅजिटिव केस हैं जिन्हें घर द्धारा पर इम्यूनिटि वर्धक खुराक उपलब्ध करवायी जायेगी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/जिला-आयुर्वेद-विभाग-उपलब/