नाहन (हिमाचल प्रदेश )
हिमाचल के सिरमौर जिले के मुख्यालय नाहन में मुख्य बस स्टैंड पर देर रात हिमाचल पथ परिवहन निगम की हरिद्वार जाने वाली सेमी डीलक्स बस में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते बस में आग बुरी तरह से फैल गई और कुछ ही देर में बस जलकर राख हो गई। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान
नहीं हुआ है लेकिन निगम को लाखों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मगर जब तक फायर बिग्रेड की टीम आग पर काबू पाती बस का ऊपरी हिस्सा जलकरराख हो गया था। केवल बस के टायरों को ही बचाया जा सका। फिलहाल आ
ग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार जैसे ही देर रात करीब एक बजे के आसपास चालक ने बस को स्टार्ट किया तो अचानक बस ने आग पकड़ ली लेकिन चालक समय रहते बस से नीचे उतर गया। फिर बस में एक धमाके के बाद बस पूरी तरह से जल उठी। बस में आग लगने से साथ लगती एक निजी बस का रंग तक फीका पड़ गया। उधर एचआरटीसी के नाहन स्थित आरएम राशिद शेख ने घटना की पुष्टि की है
Permalink: https://khabronsekhabar.com/जाने-कहा-बस-एक-धमाके-के-बाद/