Himachal Pradesh खबरों से खबर
जनमंच कार्यक्रम के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने परिवहन विभाग द्वारा यातायात सुरक्षा नियमों को लेकर लगाई गई प्रर्दशिनी का अवलोकन किया तथा विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर आरटीओ रमेश चन्द कटोच, एआरटीओ राजेश कौशल व सचिन्द्र चौधरी ने भी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों बारे जानकारी दी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/जनमंच-में-जगाया-सड़क-सुरक/