ऊना (हिमाचल प्रदेश )
प्रदेश सरकार द्वारा जनमंच के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का मौके पर समाधान किया जा रहा है और 3 जून, 2018 को पहले जनमंच का आयोजन किया गया था। यह जानकारी हिमालयन कला एवं संस्कृति समिति, घुमारवीं के कलाकारों ने ग्राम पंचायतों पालकवाह व कुठारबीत जबकि जनचेतना कलामंच के कलाकारों ने ग्राम पंचायतों कुठार कलां व कुठारखुर्द में सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सौजन्य से चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत आयोजित फोक
मीडिया कार्यक्रमों में दी। इसके अतिरिक्त आरके कलामंच, चिंतपुर्णी के कलाकारों ने ग्राम पंचायतों मुबारिकपुर व गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर और जीवन म्यूजिकलल गु्रप, अणुकलां के कलाकारों ने ग्राम पंचायतों तनोह व जसाना में लोगों की सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरूक किया। कलाकारों ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया कि लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े और उनके घर द्वार पर उनकी समस्याओं का निपटारा सुनिश्चित करने के उद्देश्य
से प्रत्येक माह विधानसभा क्षेत्रवार मंत्रियों की अध्यक्षता में जनमंच का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला के समस्त अधिकारी लोगों की समस्याओं का समाधान करने लिए उपस्थित रहते हैं। जनमंच के दौरान लोगों को नागरिक सेवा संबंधी विभिन्न प्रमाण पत्र बनवाने, महत्वपूर्ण दस्तावेज पूर्ण करवाने, रसोई गैस सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ प्रदान करने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा जनमंच के दौरान चिकित्सा शिविर, स्वच्छता अभियान और विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण इत्यादि का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वयं जनमंच की समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश भर में आयोजित जनमंच कार्यक्रमों में दिसंबर माह तक लगभग 25 हजार शिकायतें व मांगपत्र प्राप्त हुए जिनमें से
लगभग 20 हजार का निपटारा कर दिया गया है और शेष शिकायतें संबंधित विभागों को उनके निपटान हेतु भेजी गई हैं। इस अवसर पर सांस्कृतिक दलों के कलाकारों ने हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना, देव भूमि दर्शन योजना, मेधा प्रोत्साहन योजना, विद्यार्थी वन मित्र योजना, हिमाचल पुष्प क्रांति योजना, सौर सिंचाई योजना सहित अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।



