Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
छठे राज्य वित्तायोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती रामपुर में 48 लाख की लागत से तैयार होने वाली सिंचाई योजना का भूमि
पूजन करके निर्माण कार्य की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि इस सिंचाई योजना का निर्माण कार्य नबार्ड योजना किया जा रहा है और इससे 25 हेक्टेयर एरिया को लाभ मिलेगा। इस दौरान उन्होंने जनसमस्याएं भी सुनीं और उनके निपटारे हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।
इस मौके पर सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्याओं को दूर करने के लिए सिंचाई पंप हाउस लगाए जा रहे हैं ताकि हर खेत को सिंचित करने के लिए जल की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने कहा कि जल शक्ति मिशन के तहत हर घर मे नल योजना को शुरू किया गया है ताकि कोई भी घर पेयजल से वंचित न रह जाये। इस अवसर पर रामपुर के प्रधान कुलदीप चंद व उपप्रधान राजेश कुमार, वार्ड पंच विद्या देवी, भोली, परमजीत, पंचायत सचिव चरनजीत, जनकौर के प्रधान जगदेव चंदेल, एक्सईएन नरेश कुमार, एसडीओ होशियार सिंह, बीडीसी सदस्य रवि जैलदार, खामोश जैतक, विनय शर्मा, सुनील कुमार सिंह, लक्की,चीनू, रामसरूप, नरेंद्र सिंह, अनीश, लखविंदर सिंह, अमरजीत कौर, सुरजीत सैनी, नरेंद्र, उदयवीर सिंह, परमजीत सिंह, सुनील, शेर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/छठे-राज्य-वित्तायोग-अध्य/