Dehra/Kangra/Himachal Pradesh खबरों से खबर
जिला काँगड़ा केHHउपमंडल देहरा के अंतर्गत पंचायत चुधरेड़ में ब्यास नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद
हुआ है। मृतक की पहचान राजीव कुमार गांव दरोली डाकघर लोअर घलौर ज्वालामुखी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति मानसिक तौर से परेशान था और वह पिछले छह दिन से लापता था। परिवार वालों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट ज्वालामुखी थाना में दर्ज कराई थी। शनिवार को किसी व्यक्ति ने चुधरेड़ में ब्यास नदी के किनारे एक शब पड़ा देखा। जिसकी सूचना देहरा पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया। डीएसपी देहरा रणधीर राणा ने बताया कि शब का पोस्टमार्टम करबाकर परिजनों को दे दिया गया है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/चुधरेड़-में-ब्यास-नदी-किना/