Himachal Pradesh खबरों से खबर
ऊना जिले के संतोषगढ़-नूरपुर बेदी मार्ग पर स्थित एक निजी की स्कूल बस के परिचालक राजीव कुमार (50) की चलती बस में अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि राजीव कुमार लंबे समय से स्कूल बस में परिचालक था। चालक रामपाल के अनुसार सुबह वह और राजीव बस में बच्चों को लाने के लिए जा रहे थे। हीरा गांव से बच्चों को लेकर आए तो परिचालक ठीक था। इसके बाद संतोषगढ़ से पूना-बीनेवाल गांव में बच्चों को लेने जा रहे थे तो रास्ते में
राजीव अचानक बस में गिर पड़ा। उन्होंने तुरंत बस को रोका और परिचालक को उठाना चाहा। परिचालक के शरीर में किसी भी तरह की कोई गतिविधि न होने पर चालक ने सड़क से गुजर रहे वाहन चालकों को रोका और मदद के लिए बुलाया। बस चालक और स्थानीय लोगों के प्रयास करने पर जब परिचालक होश में न आया तो उसे संतोषगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। परिचालक की जांच करने पर डॉक्टर कृति सहोड़ ने परिचालक को मृत घोषित कर दिया। मृतक राजीव के परिजनों के अनुसार वह लंबे समय से परिचालक था। वह किसी भी गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं था। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव दोपहर को परिजनों को सौंप दिया गया। उधर, एएसपी विनोद धीमान ने कहा कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस चालक और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/चलती-बस-में-थमी-परिचालक-की/