Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में चलती बस एक दुर्घटना का शिकार हो गई। अचानक बस में आग लग गई। बस में आग किन कारणों से लगी
इस बात का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है। बस स्टैंड से निकलते ही कुछ दूरी पर बस से धुआं निकलने लगा। घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। बस के चालक-परिचालक और यात्रियों ने भाग कर जान बचाई। निजी बस हमीरपुर से सुजानपुर रूट पर जा रही थी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। फिलहाल किसी के हतातहत होने की सूचना नहीं है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/चलती-बस-बनी-आग-का-गोला/