Himachal Pradesh खबरों से खबर
उत्तराखंड के चमोली में हुए ग्लेशियर हादसे में शिमला जिले के सात युवक लापता हैं। इनमें रामपुर उपमंडल की शिंगला पंचायत के दो व किन्नू पंचायत के पांच लोग शामिल हैं। हादसे के बाद यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। सभी ग्रामीण इनके सकुशल होने की भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, क्षेत्र से 12 से अधिक लोग चमोली के लिए रवाना हो चुके हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/चमोली-हादसे-में-जिले-के-सा/