Himachal Pradesh खबरों से खबर
एक घर से हजारों रुपये के गहने चोरी हो गए हैं। यह चोरी की घटना सकोह नामक क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने इस बावत केस दर्ज कर लिया है। चोरी की वारदात रात को हुई है। सदर थाना धर्मशाला के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि तफ्तीश शुरू कर दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/घर-से-हजारों-रुपये-के-गहने/