Himachal Pradesh खबरों से खबर
चंबा जिले में मकान में आग लगने से हुए हादसे में कमरे में मौजूद व्यक्ति जिंदा जल गया। जानकारी के अनुसार देर रात
मकान में अचानक आग भड़क गई। आग से लकड़ी से बने मकान के दो कमरे व एक बड़ा कमरा(हॉल) पूरी तरह जल गए गए। इस आग में एक पड़ोसी जिंदा जल गया। सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए। हादसे के समय मकान का मालिक व इसकी पत्नी भी कमरे में थे। हालांकि दोनों बाहर निकलने में कामयाब हो गए, लेकिन पड़ोसी जिंदा जल गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पंचायत भजोतरा के उपप्रधान कमलेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है। एसपी चंबा आरूल कुमार ने कहा कि हादसे में एक व्यक्ति के जिंदा जलने से मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/घर-में-लगी-आगजिन्दा-जला-पड़/