Himachal Pradesh खबरों से खबर
औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के हाउसिंग फेज-एक में तीन नकाबपोश एक व्यापारी के घर में घुसे और बुजुर्ग महिला की कनपटी पर रिवाल्वर रखकर लाखों के पुश्तैनी गहने और नकदी ले गए। बुजुर्ग उस समय घर में अकेली थीं। उनका बेटा किसी काम से चंडीगढ़ गया था। शाम करीब आठ बजे हुई इस वारदात से पूरा परिवार दहशत में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। व्यापारी के घर के पड़ोस में लगे सीसीटीवी
में देखने से पता चला है कि एक नकाबपोश सड़क और दूसरा दरवाजे पर खड़ा है, जबकि तीन व्यापारी के घर में दाखिल होते हैं। बुजुर्ग महिला के बेटे ने पुलिस को बताया कि घर में घुसे तीन नकाबपोशों में से एक ने उनकी माता की कनपटी पर रिवाल्वर रखकर अलमारियों की चाबियां मांगीं। इसके बाद नकाबपोशों ने गहने-नकदी निकाले और उन्हें लेकर फरार हो गए। अग्रवाल ने बताया कि पड़ोसी ने उन्हें कहा कि उनके घर में दिन के समय भी तीन अजनबी आए थे, लेकिन उस दौरान उनकी माता के साथ पड़ोस की एक अन्य महिला थी। इसके चलते उस समय वे लोग लौट गए थे। शाम को जब घर पर कोई नहीं था तो वे दोबारा आए। इसकी फुटेज भी सीसीटीवी में कैद हुई है। पुलिस ने धारा 382 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/घर-में-अकेली-बुजुर्ग-महिल/