Himachal Pradesh खबरों से खबर
चमोली में ग्लेशियर टूटने के बाद आई भीषण तबाही में रामपुर बुशहर के शिंगला गांव के दो युवक
लापता हो गए हैं। युवकों की पहचान पवन और राकेश कुंदन के रूप में हुई है। दोनों एनर्जी पावर प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे। दोनों अभी तक लापता हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है लेकिन अभी तक दोनों की कोई सूचना नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही शिंगला गांव के लोग और परिजन दोनों की सकुशलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। परिजन घटनास्थल की ओर रवाना हो चुके हैं। राकेश और पवन के परिजन, रिश्तेदार व करीब 15 युवा चमोली जा रहे हैं। ग्राम पंचायत शिंगला के प्रधान राज कुमार ने यह जानकारी दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ग्लेशियर-टूटने-के-बाद-आई-भ/