Una/Himachal Pradesh खबरों से खबर
ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर वीरवार को प्रातः 10.30 बजे मकरैड़
में पीर गौंस मंदिर निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि शिलान्यास के बाद वह यहां पर जन समस्याओं की सुनवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री प्रातः 11 बजे टक्का शमशानघाट से मोहल्ला सैणियां संपर्क मार्ग पर पुल का शिलान्यास करने के उपरांत सांय 3 बजे धमांदरी से मोहल्ला झीगड़ां संपर्क मार्ग पर पुल का शिलान्यास करेंगे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/ग्रामीण-विकास-मंत्री-करे/