Himachal Pradesh खबरों से खबर
बिजली की दुकान करने वाले दुकानदार पर दराट से हमला कर उसे लहुलुहान करने का मामला सामने आया है।
पुलिस थाना के पंचरुखी के तहत गांव मौलिचक में यह घटना घटित हुई है। दुकानदार दुकान के काम में व्यस्त था की नशे में धुत व्यक्ति ने उसकी दुकान में पहुंच कर गिलास मांगा परंतु दुकानदार ने उसे बताया की यहां गिलास नहीं मिल सकता है। दोनों में नौक झौंक हो गयी। इससे पहले की दुकानदार संभल पाता उक्त व्यक्ति ने उस पर दराट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने दुकानदार का मेडिकल करवाया गया है। घटना की पुष्टि थाना प्रभारी त्रिलोचन सिंह ने की है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/गिलास-देने-से-किया-इंकार-त/