Shimla/Himachal Pradesh खबरों से खबर
खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले में विभाग का कहना है कि प्रदेश के हर घर में महिलाओं के पास गैस कनेक्शन हो, इसके चलते केंद्र
ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन देने का फैसला लिया था। प्रदेश सरकार ने भी गृहणी योजना चलाकर गरीब लोगों को गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा देने का फैसला लिया है। अब प्रदेश में तकरीबन सभी परिवारों के पास रसोई गैस कनेक्शन हैं। केंद्र की उज्ज्वला योजना को हिमाचल में बंद कर दिया गया है जबकि प्रदेश की गृहिणी योजना जारी रहेगी। इस योजना के तहत 2 लाख 78 हजार महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के संयुक्त निदेशक यादवेंद्र पाल ने बताया कि प्रदेश में गृहणी योजना जारी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/क्यों-हुई-उज्ज्वला-योजना/