Himachal Pradesh खबरों से खबर
मुख्य चिकित्सा अधिकारी गुरूदर्शन गुप्ता ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि जिला में कोविड़ जांच विस्तारीकरण किया जा
रहा है। उन्होंने बताया कि कोविड़ की टेस्टिंग को सुदृुढ़ करने के लिए जिला कांगड़ा में सीएचसी बीड़, सीएच चढ़ियार, सीएच बैजनाथ, सीएच भवारना, सीएचसी धीरा, सीएच इंदौरा, पीएचसी बढुखर, पीएचसी चढ़ी, पीएचसी दरीणी, सीएच नगरोटा बगवां, सीएचसी बडोह, सीएचसी गोपालपुर, पीएचसी पंचरूखी, सीएच थुरल, सीएच जयसिंहपुर, सीएच ज्वालामुखी, सीएच
देहरा, पीएचसी दाड़ी, पीएचसी तियारा, रेहन, फतेहपुर, नगरोटा सूरियां, ज्वाली, डाडासिबा, परागपुर, गंगथ, जसूर, आरपीजीएमसी टांडा, जोनल अस्पताल धर्मशाला, सीएच पालमपुर, सीएच नूरपुर, सीएच बैजनाथ, सीएच कांगड़ा में टेस्टिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्टिंग के लिए मरीज को प्रातः 11ः00 बजे से पहले पहुंच कर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि टीबी के लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट के साथ मरीज को टीबी के टेस्ट की सुविधा भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि टेस्ट की सुविधा प्रत्येक दिन उपलब्ध रहेगी।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कोविड़-की-टेस्टिंग-को-सुदृ/