Himachal Pradesh खबरों से खबर
कोविड -19 : सोमवार को हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 17 नए मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में आठ, बिलासपुर तीन, कुल्लू एक, मंडी दो, सोलन एक और ऊना में दो नए मामले आए हैं। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 20, चंबा तीन, हमीरपुर छह, कांगड़ा 52, किन्नौर चार, कुल्लू 10, मंडी 23, शिमला 18, सिरमौर 25, सोलन 19 और ऊना जिले में 47 है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कोरोना-प्रदेश-में-17-नए-मामल/