Himachal Pradesh खबरों से खबर
कोविड -19 : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के 66 नए मामले आए हैं। बिलासपुर जिले में 18, सोलन 13, कांगड़ा नौ, शिमला आठ, चंबा तीन, कुल्लू पांच, मंडी एक, सिरमौर छह और ऊना में तीन नए मामले आए हैं। बिलासपुर जिले में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं। इनमें घुमारवीं में एक हौजरी से एक साथ 16 मामले पॉजिटिव आए हैं। सिरमौर के पांवटा इलाके के तीन शिक्षक भी पॉजिटिव आए हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कोरोना-प्रदेश-में-कितने-म/