Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आये दिन नए मामले तथा उनके साथ कई लोगों की इस संक्रमण से
ग्रसित होकर मौत के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है जोकि एक चिंतनीय विषय है। शिमला जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। पाॅजिटिव मरीजों का आंकड़ा रोजाना 200 पार कर रहा है। रविवार के दिन कोरोना के 224 नए मामले सामने आए। वहीं कोरोना से अभी तक दो और मौतें हो चुकी हैं। शिमला शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना का प्रभाव दिख रहा है। कई गांवों में रोजाना 10 से अधिक लोग पॉजिटिव आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे संक्रमण से बचने के लिए विशेष एहतियात बरतें। जरूरी न हो तो घर से बाहर न निकलें। बाहर निकलने पर मास्क पहनें और शारीरिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करें। कोरोना के नियम पालन न करने वालों के लिए प्रशासन ने भी सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। बिना मास्क पहने निकले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कोरोना-दो-की-मौत-5/