Himachal Pradesh खबरों से खबर
मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नेरचौक मेडिकल कॉलेज में कोरोना संक्रमण से तीन और मौतें हो गई हैं।
मृतक कुल्लू, मंडी और हमीरपुर जिले के हैं। कुल्लू जिले के कोठी तहसील मनाली के 68 वर्षीय संक्रमित की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है। उन्हें कुल्लू अस्पताल से नेरचौक रेफर किया गया था। 80 वर्षीय जोगिंद्रनगर के समसेतर निवासी ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ दिया है। उन्हें कोविड अस्पताल में सांस में दिक्कत के चलते भर्ती किया गया था। वहीं इसके अलावा हमीरपुर के 47 वर्षीय व्यक्ति ने भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया है। मौतों की पुष्टि एमएस नेरचौक मेडिकल कॉलेज डॉ. जीवानंद चौहान ने की है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कोरोना-तीन-ने-तोड़ा-दम/