Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश में कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा के
लिए 65 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इसमें से पांच हजार अपात्र पाए गए थे। चयन आयोग के माध्यम से एचआरटीसी हिमाचल पथ परिवहन निगम में 568 पदों पर यह भर्ती की जा रही है। हिमाचल प्रदेश में बस कंडक्टर भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए सुबह ही केंद्रों के बाहर युवाओं की भीड़ जुट गई। कोरोना काल में
सबसे बड़ी परीक्षा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ती दिखीं। जोगेंद्रनगर स्थित परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ जुट गई। परीक्षा केंद्र में रोल नंबर देखने के लिए नोटिस बोर्ड पर शारीरिक दूरी के नियम की भी खूब धज्जियां उड़ीं। गेट पर एंट्री के दौरान जरूरी अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही थी, लेकिन अंदर अव्यवस्था दिखी। शाहपुर के रैत स्थित परीक्षा केंद्र पर सुबह करीब साढ़े सात बजे ही अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के बाहर पहुंच गए थे। परीक्षा कें कारण केंद्र के आसपास सड़क पर ट्रैफिक जाम की समस्या भी पेश आई। परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस व होम गार्ड भी तैनात रहे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कोरोना-काल-की-सबसे-बड़ी-पर/