देहरागोपीपुर (कांगड़ा ) हिमाचल प्रदेश नवनीत की रिपोर्ट 


जिलाधीश कांगड़ा संदीप कुमार ने मंगलवार को देहरा में चिन्हित भूमि का नीरिक्षण किया इस मौके पर जिला देहरा भाजपा के

लगभग सभी पदाधिकारी जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश चौहान , अरविन्द धीमान , श्याम दुलारी ,सर्व दर्शन ,सुमन बाला , जतिंदर (पिंटू) ,मलकियत सिंह परमार , डीपी डढवाल,रमन शर्मा ,और स्थानीय प्रशासन एसडीएम देहरा धनवीर ठाकुर,एक्सईएन लोनिवि जीएस राणा, एपीआरओ एलएस राणा,भी मौजूद थे उन्होंने इस तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सूत्रों की माने तो केंद्रीय मंत्री शिलान्यास के बाद देहरा में ही एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। फिलहाल जनसभा का स्थान शहीद भुवनेश डोगरा
स्टेडियम निर्धारित हुआ है । बताया जा रहा है कि शिलान्यास के अवसर पर सांसद अनुराग ठाकुर सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री और चैयरमेन भी उपस्थित रहेंगे।जिला भाजपा अध्यक्ष नरेश चौहान ने खबरों से खबर को बताया कि देहरा में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी का
मुद्दा अब आखरी मुकाम पर है प्रदेश सरकार , हमारे सांसद और नरेंदर मोदी की सरकार ने देहरा में सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी दे कर लोगो की दशक पुराणी मांग को पूरा किया है इसी के चलते देहरा के लोग राजनीति से हट कर अपने नेताओ की आगमन की तैयारियों में जुट गए है और इसी संधर्व में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सत पाल सत्ती बुधवार कार्यक्रम की रूप रेखा बनाएंगे
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कैसे-हुई-दुर्भाग्य-पर-भाग/
