Himachal Pradesh खबरों से खबर
कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सोमवार को 23 दिन बाद कार्यालय पहुंचे। सचिवालय में उन्होंने कल
अहम कार्य निपटाए और आज केबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक में कई अहम निर्णय लिए जा सकते हैं। प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक आज मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी। इसके अलावा नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्कूल बुलाने पर भी फैसला हो सकता है। बताया जा रहा है बैठक में स्नातक पहले और दूसरे साल के करीब साठ हजार विद्यार्थियों को बिना परीक्षा प्रमोट करने पर भी फैसला लिया जा सकता है। इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से तर्क दिया गया है कि अब परीक्षाएं करवाने के लिए बहुत देर हो चुकी है। इन विद्यार्थियों को अगली कक्षा में दाखिला दे दिया गया है व इनकी आनलाइन कक्षाएं भी लगाई जा रही हैं। इसके अलावा एसएमसी शिक्षकों को वेतन एक्सटेंशन पर भी विचार हो सकता है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कैबिनट-बैठक-आज-चर्चा-का-वि/