Himachal Pradesh खबरों से खबर
जिला काँगड़ा के उपमंडल देहरा में पीडब्ल्यूडी विभाग के कैम्पस में लगी पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा शिलान्यास पट्टिका को कुछ असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है जिस का कड़ा एतराज जताते हुए कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ताओ में रोष है और जांच की मांग प्रशाशन से कर रहे है प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एव दिल्ली युवा कांग्रेस परीक्षण इंचार्ज अक्षय डढवाल, प्रदेश कांग्रेसओबीसी मोर्चा महासचिव सुनील कश्यप ने इस
प्रकरण की निंदा ओर जांच की मांग करते हुए इस पट्टिका को यथा स्थान पर लगवाने की मांग की है अक्षय और सुनील ने इस प्रकरण पर कहा कि 2015 की लगी शिलान्यास पट्टिका पर लिखा काम शुरू क्या करवाना था बल्कि उसी मुँह चिढ़ाती पट्टिका पर ही इन आसामाजिक तत्वों ने गुस्से का इजहार करते हुए उसे बुरी तरह पट्टिका को गिरा दिया इस से ऐसे लोगो की मानसिकता भी उभ्र कर आती है सरकार को ऐसे असामाजिक तत्वों को जनता के सामने बेनकाब करना चाहिए वरना वह विभाग ओर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे सुनील कश्यप ने कहा कि वीरवार तक पट्टिका न लगी तो शुरू होगा प्रदर्शन उधर अनुज वालिया ने भी इस प्रकरण पर इसे ओछी राजनीति का हिस्सा बताया है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कुछ-असामाजिक-तत्वों-ने-तो/