Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के तहत जोगेंद्रनगर पुलिस ने मंडी-कांगडा सीमा पर पुलिस चेक पोस्ट घट्टा के नजदीक कार सवार तीन युवकों से एक किलो 410 ग्राम चरस और सात ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को पहले से
ही उस पर शक था, इसलिए उस पर नजर रखी जा रही थी। देर रात मंडी-कांगड़ा सीमा पर पुलिस चौकी घट्टा की टीम वाहनों की तलाशी ले रही थी। इस दौरान बैजनाथ से जोगेंद्रनगर आ रही कार में सवार लोगों व वाहन की तलाशी लेने पर सात ग्राम हेरोइन पकड़ी गई। पूछताछ के बाद हिरासत में लिए एक अरोपित की निशानदेही पर एक किलो 410 ग्राम चरस बरामद की गई। डीएसपी लोकेंद्र नेगी ने कहा आरोपित हेरोइन ओर चरस कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे के सौदागरों पर नकेल कसी जा रही है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कार-सवार-युवकों-से-बरामद-न/