धर्मशाला (काँगड़ा )हिमाचल प्रदेश
जिला संवाददाता
अतिरिक्त उपायुक्त कांगड़ा के.के सरोच ने जिला के बैंकों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्र लोगों को ऋण देने में उदारता दिखाने को कहा है।
उन्होंने बैंको से सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जनहित के कार्यों में सहयोग का आग्रह किया। सरोच आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित कांगड़ा जिला के बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की सितम्बर, 2018 तिमाही बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने जिला कांगड़ा के सभी बैंकों को तय समयावधि में अपने निर्धारित लक्ष्य पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों, बागवानों तथा जरूरतमंदों की सहायता में बैंक जिला प्रशासन का सक्रिय रूप से सहयोग करें। इस पर बैंक अधिकारियों ने उन्हें संबंधित संस्थानों की ओर से हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

सरोच ने जिले में विभिन्न विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सभी विभागों से मिल-जुलकर कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने ऋण जमा अनुपात की कमी पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी बैंकों को ऋण जमा अनुपात को बढ़ाने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन बैंकों की हर प्रकार की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है।
भारतीय रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि स्वर ग्रोवर ने अपने सम्बोधन में बैंकों को अधिक से अधिक वित्तीय जागरूकता कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए ताकि लोगों को बैंको द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की जानकारी हासिल हो सके।
उन्होंने बैंको को ऋण जमा अनुपात, जो इस समय 23.29 प्रतिशत है में सुधार लाने के दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में पंजाब नैशनल बैंक के उपमंडल प्रमुख प्रतीक श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुए बताया
कि कांगड़ा जिले के बैंकों ने सितम्बर तिमाही ऋण योजना 2018-19 के अंतर्गत 1802 करोड़ रुपये के एवज में 1717 करोड़ रुपये वितरित किए हैं। उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंकों के पास लोगों के 25053.78 करोड़ रुपये जमा हैं तथा बैंकों ने लोगों को सितम्बर, 2018 की अवधि में 5834.71 करोड़ रुपये तक के ऋण वितरित किए हैं।

जिला अग्रणी मुख्य प्रबंधक हरविंदर सिंह ने बैठक का संचालन किया तथा सभी बैंकों के तरफ से आश्वस्त किया की इस बर्ष 2018-19 में ऋण जमा अनुपात को सुधारने का पूरा प्रयास किया जायेगा।
बैठक में नाबार्ड के डीडीएम अरुण कुमार खन्ना, बैंकों के समन्वयक तथा विभिन्न सरकारी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।