Himachal Pradesh खबरों से खबर
प्रदेश कांग्रेस ओबीसी जनरल सचिव सुनील कश्यप का कहना है कि भाजपा शासन के तीन असफल वर्षों का इतिहास हिमाचल प्रदेश की जनता के लिए बन गया है। महंगाई पर सरकार की कोई लगाम नहीं, तीन वर्षो के कार्यकाल मे भ्रष्टाचार व घोटाले सार्वजनिक रूप से जग जाहिर हुए, अधिकारी
मन मर्जी करते रहे, किसानों बागवानों, मजदूरों के लिए महामारी के समय भी राहत नही, हजारों लोग अपनी जान गंवा बैठें। स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नहीं। यह सरकार, पिछले तीन सालों में सिर्फ पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यो के उद्घाटन ही करते रही या फिर पहले की बनी-बनाई सड़कों की रिपेयर के ही बोर्ड लगाने के सिवाय सरकार ने कुछ नहीं किया है। सुनील कश्यप ने इन दिनों तेजी से बढ़ रहे पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस सिलेंडर के दामों को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। वहीं जयराम सरकार के तीन वर्षो के कार्यकाल में बेलगाम हुई महंगाई के खिलाफ कई तरह के सवाल खडे किए है। सुनील कश्यप ने प्रदेश सरकार के खिलाफ निशाना साधते हुए कहा कि उक्त सरकार के तीन वर्ष के कार्यकाल मे बेलगाम हुई महंगाई ने आम जनता का गला धोट रखा है जिसका ताजा उदाहरण इन दिनों पदार्थो पट्रोल, डीजल, रसोई गैस सिलेंडर व बस किराए आदि रोजमर्रा वस्तुओं की बढ़ती कीमतों से आम जनता भली भान्ति देख चुकी है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कांग्रेस-सचिव-ने-जयराम-सर/