Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के उपमंडल हरोली के तहत गांव पुबोबाल में एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने जहर निगलकर
जान दे दी। मृतक व्यक्ति ट्रक ड्राइवर था और कारोबार के सिलसिले में बैंक से कर्ज ले रखा था। घरवालों के अनुसार कर्ज़ न चुका पाने की स्थिति में इसने इससे पहले भी एक बार आत्महत्या का प्रयास किया था। लेकिन उस समय असफल रहा था। उसके बाद से यह नशे का आदी हो गया था और अब देर रात नशे की हालत में ही इसने जहर निगल लिया। जब तक परिवार को पता चलता उक्त व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी हरोली अनिल मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला दर्ज करके घटना की जांच की जा रही है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कर्ज-के-बोझ-तले-दब-गई-ज़िंदग/