Himachal Pradesh खबरों से खबर
कचरा प्रबंधन संस्था वेस्ट वारियर्स ने धर्मशाला नगर निगम के सहयोग से 15 अनौपचारिक सफाई
कर्मचारियों को पहचान पत्र बांटे। यह कार्यक्रम कोतवाली बाजार कम्युनिटी हाल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त प्रदीप ठाकुर मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि सफाई साथी बहुत महत्वपूर्ण है धर्मशाला के कचरा प्रबंधन में। इनका उत्थान हम ऐसे पहचान पत्र, मौजूदा सरकारी योजनाओं और वेस्ट वारियर्स के साथ मिलकर कर रहें हैं। जिसके लिए आने वाले समय में मुफ्त चिकित्सा शिविर, सफाई कर्मचारियों के बच्चों की पढ़ाई, और अनौपचारिक सफाई साथियों के स्वयं सहायता समूह बनाए जाएंगे। नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी संजय भारद्वाज भी कार्यक्रम में मौजूद थे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/कचरा-प्रबंधन-संस्था-वेस्/