Himachal Pradesh खबरों से खबर
अब शिक्षा विभाग के पेंशनरों को उनके पेंशन से जुड़े सभी मामलों की जानकारी अब एसएमएस से मिलेगी। महालेखाकार
कार्यालय ने वित्त महकमे के माध्यम से शिक्षा विभाग से पेंशनरों के मोबाइल फोन नंबरों की जानकारी मांगी है। सोमवार को शिक्षा निदेशालय ने सभी अधिकारियों को उनके अधीनस्थ डीडीओ को पेंशन मामले भेजते समय मोबाइल फोन नंबरों की जानकारी भी महालेखाकार कार्यालय को देने के आदेश जारी किए हैं।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/एसएमएस-के-ज़रिये-मिलेगी-पे/