Kangra/Himachal Pradeesh खबरो से खबर
महात्मा गांधी जयंती को न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाई एसोसिएशन जिला काँगड़ा के देहरा खंड के राज्य वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ
वैद्य की अगवाई में संकल्प दिवस के रूप में बनाया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया वही उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष यह प्रण लिया कि जब तक हम इस नई पेंशन योजना को खत्म करवा कर पुरानी पेंशन योजना को बहाल नही करवा लेंगे चैन से नही बैठेंगे और आने वाले दिनों में हम गांधी जी के
बताए गए रास्ते सत्य और अहिंसा के द्वारा इस आंदोलन को और गति देंगे। इस अवसर पर पूर्व जिला प्रधान श्री अनिरुद्ध गुलेरिया खंड देहरा के महासचिव श्री रविंद्र कुमार नॉन टीचिंग फेडरेशन के खंड प्रधान श्री अमित कौशल जी प्राथमिक शिक्षक संघ कांगड़ा के कोषाध्यक्ष श्री अजीब शर्मा जी खंड देहरा की महिला प्रधान श्रीमती उर्मिला जी श्रीमती सुनीता भूरिया जी निशा देवी मीनाक्षी गुलेरिया विकासशील विनोद कुमार मनीष शर्मा सुरजीत कुमार भूपेंद्र पाल सिंह जी मदनलाल सत्यपाल कौंडल विजय राणा जीवन सिंह जीवन कुमार आदि कई कर्मचारियों के लोग उपस्थित रहे।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/एम्प्लाई-एसोसिएशन-चलेगी/