Himachal Pradesh खबरों से खबर
निजी आइटीआई की छत पर प्रशिक्षु छात्र की एचटी लाइनों की चपेट में आने से मौत हो गई।
जबकि इसे छुड़ाने आए दूसरा छात्र बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे सुंदरनगर नागरिक चिकित्सालय से शिमला रेफर किया गया। वहीं मौके पर मौजूद तीसरा छात्र हादसा देख भयभीत हो गया और मौके से चला गया। स्थानीय लोगों ने धुंआ उठता देख मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया। बीएसएल थाना पुलिस प्रभारी ने मौके पर पहुच तहकीकात शुरू की है। यहा बता दे कि पहली फरवरी से ही संस्थान खुला था और 3 छात्र ही आए हुए थे और इलेक्ट्रीशियन का डिप्लोमा कर रहे थे। यह संस्थान 2010 से काम कर रहा है। हिम टेक्नो प्राइवेट आटीआई के चेरयमैन जगपाल ने बताया कि संस्थान को 40 स्टूडेंटस् की अनुमति मिली है यहां 2 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करवाया जाता है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/एचटी-लाइनों-की-चपेट-में-आन/