Mandi/Himachal Pradesh खबरों से खबर (सचिन की रिपोर्ट)
देश को आजाद हुए 73 साल हो चुके है आज देश डिजिटल इंडिया की तरफ बढ़ रहा है। और सरकार द्वारा चारो ओर सड़को के जाल विछाए
जा रहे है लेकिन कुछ क्षेत्र अभी भी ऐसे हैं जहां लोग आज भी विकास का इंतजार कर रहे हैं ऐसा ही हाल है उपमंडल करसोग दूरदराज पंचायत महोग का जहां करसोग से लगभग 40 किलोमीटर दूर कटांडा से महोग पंचायत तक जाने वाली सड़क अभी तक पक्की नहीं हो पाई है। बताते चले की कताड़ा से महोग की दूरी मात्र 10 कि० मी० है। और इस सड़क को बने लगभग 40 वर्ष वीत चुके है लेकिन 40 बर्ष बीत जाने के बाद भी मात्र 10 km की यह सड़क अभी तक पक्की नहीं हो पाई है।
जहाँ पक्की सड़क ना बनने से ग्रामीणों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी का सामना यहां के ग्रामीणों को बरसात के मौसम में तथा सर्दियों में करना पड़ता है क्योंकि यहां पर बर्फ अधिक होता है जिसके कारण ये क्षेत्र बिल्कुल ही करसोग से कट जाता है इसके अतिरिक्त
जब गांव में कोई बीमार पड़ जाता है तो उसे अस्पताल पहुंचाने में लोगों को बहुत परेशानियां होती हैं ग्रामीणों ने कहा कि चुनाव के समय नेताओं के द्वारा सड़क बनाने का आश्वासन दिया जाता है लेकिन चुनावों के बाद कोई भी नेता गांव की तरफ नहीं आता है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि इसके वारे मे हमने अपने विधायक, जिलाधिकारियों तथा कई नेताओं और मंत्रियों को भी इस समस्या के बारे में अवगत कराया है लेकिन इसके बावजूद नेताओं के द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाया जा रहा है । इस क्षेत्र में लगभग 10 हजार के करीब लोग रहते हैं और 4 पंचायतों के लिए यह सड़क जाती है इस सड़क की हालात बिल्कुल खस्ता है और पूरी सड़क में गड्ढे की और पत्थर देखने को मिलते हैं इन्होंने हिमाचल सरकार से गुहार लगाई है कि जल्दी से जल्दी इस सड़क को पक्का कर दिया जाए ताकि जनमानस को सुविधाएं मिल सके।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/एक-सड़क-जो-चालीस-बर्ष-बीत-जा/