विश्व एड्स दिवस: एक साल में बढ़ गए एचआईवी के 200 मरीज
शिमला (हिमाचल प्रदेश)
हिमाचल प्रदेश में इस साल 200 नए लोग एचआईवी से ग्रसित पाए गए हैं। ये नए मामले एक साल में हुई जांच में सामने आए हैं। वर्तमान में एचआईवी पीड़ितों की संख्या 4192 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के राज्य परियोजना निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने इसकी पुष्टि की है। डॉ. बैरी ने कहा कि इस वर्ष लगभग एक लाख लोगों ने स्वेच्छा से अपना एचआईवी टेस्ट करवाया, जिनमें 200 लोग एचआईवी पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले साल के मुकाबले एचआईवी पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम हुई है। गत वर्ष यह आंकड़ा चार सौ से अधिक था। हर स्वास्थ्य उपकेंद्र में हो रही जांच प्रदेश के हर स्वास्थ्य उपकेंद्र में एचआईवी टेस्ट हो रहे हैं। उपकेंद्र में सप्ताह में होने वाले क्लीनिक दिवस को कोई भी एचआईवी टेस्ट कर सकता है। गर्भवती महिलाओं की जांच प्राथमिकता से की जा रही है। इसके अलावा जो भी स्वेच्छा से जांच करनेे आ रहा है, उनका भी टेस्ट किया जा रहा है।