Shimla/Himachal Pradesh खबरों से खबर
हिमाचल के बॉर्डर खुलने के बाद भारी संख्या में सैलानी शिमला आ रहे हैं। ऐसे में सैलानियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे हिमालयन
क्वीन गाड़ी चलाने की तैयारी में है। 15 अक्तूबर से रेलवे बोर्ड ने कालका-दिल्ली शताब्दी चलाने का फैसला लिया है।कालका-शिमला हेरिटेज रेलवे ट्रैक एक बार फिर टॉय ट्रेन की छुक छुक से गूंजने वाला है। 15 अक्तूबर से ट्रैक पर हिमालयन क्वीन के संचालन की अंबाला रेल मंडल ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। डीआरएम अंबाला ने इसकी मंजूरी दे दी है, लेकिन रेल मुख्यालय से अंतिम मंजूरी मिलना बाकी है। कोरोना महामारी के चलते इस ट्रैक पर पिछले 7 माह से ट्रेन संचालन बंद है।
Permalink: https://khabronsekhabar.com/एक-बार-फिर-टॉय-ट्रेन-की-छुक/