ऊना 19 दिसंबर – सुचना एवं जन सर्म्पक विभाग द्वारा सरकार के चार वर्श पूर्ण होने के उपलक्ष में जिला में सरकार की नितियों, कार्यक्रमों विकास योजनाओं व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुचाने के लिए फोक मीडिया के माध्यम से गीत संगीत व नुक्कड़ नाटक द्वारा अभियान चलाकर पूर्वी कलां मंच, नटराज कलामंच, आर. के. कलामंच तथा लोटस वैल्फेयर सोसायटी द्वारा प्रचार प्रसार किया गया।
प्रचार प्रसार अभियान के 12 वे दिन आज पूर्वी कलां मंच ने ग्राम पंचायत चलेट व नंगल जारियालां, नटराज कलामंच ने ग्राम पंचायत चैकी मनियार व बैरियाँ, आर. के. कलामंच ने ग्राम पंचायत बधमाणा व धर्मशाला महंतां, तथा लोटस वैल्फेयर सोसायटी ने ग्राम पंचायत नंगडां व चड़तगढ़ में कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर सभी सांस्कृतिक दलों द्वारा विभिन्न क्षेत्रो में वृद्धावस्था पेंशन, गृहणी सुविधा योजना, हिम केयर, सहारा योजना आदि योजनाओं के बारे में भी लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई।
कलाकारों द्वारा कोविड-19 महामारी के बारे में भी लोगों को अवगत करवाते हुए बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग करें तथा सामाजिक दूरी जैसे नियम का पालन करें।
कलाकारों द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने तथा नशे के दुष्परिणामों के संबंध में भी जागृत किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को अवगत करवाया कि नशा कोई भी हो वह तन,मन और धन का नाश करता है।
इस अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायतों के प्रधान, उपप्रधान सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि व बड़ी संख्या मे लोग उपस्थित थे।